Thursday, August 7, 2025

Adani Group में बड़ा बदलाव: Gautam Adani बने APSEZ के गैर-कार्यकारी चेयरमैन, केजरीवाल की एंट्री

नई दिल्ली: Adani Group की प्रमुख कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) में एक बड़ा संगठनात्मक बदलाव (organizational change) हुआ है। कंपनी ने उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी चेयरमैन (Executive Chairman) से हटाकर गैर-कार्यकारी चेयरमैन (Non-Executive Chairman) बना दिया है। यह बदलाव कंपनी के प्रबंधन ढांचे को और ज़्यादा मज़बूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Adani Group  क्या है इस बदलाव की वजह?

APSEZ ने शेयर बाज़ार को दी गई सूचना में बताया कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति (Nomination and Remuneration Committee) की सिफ़ारिश पर निदेशक मंडल (Board of Directors) ने यह फ़ैसला लिया है। यह बदलाव 5 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है, जिसका मतलब है कि अब गौतम अडानी कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी (Key Managerial Personnel – KMP) नहीं रहेंगे।

यह क़दम अक्सर कंपनियों में तब उठाया जाता है जब वे अपने परिचालन (operations) और रणनीतिक भूमिकाओं (strategic roles) को अलग-अलग करना चाहती हैं। गैर-कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका मुख्य रूप से बोर्ड की निगरानी करने और रणनीतिक मार्गदर्शन देने तक सीमित होती है, जबकि रोज़मर्रा के कामकाज की ज़िम्मेदारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और अन्य कार्यकारी प्रबंधकों की होती है।

बोर्ड में नए सदस्य की नियुक्ति

इस बदलाव के साथ ही, APSEZ ने बोर्ड में एक नए सदस्य को भी शामिल किया है। कंपनी ने मनीष केजरीवाल (Manish Kejriwal) को 5 अगस्त से शुरू होने वाली तीन साल की शुरुआती अवधि के लिए कंपनी का अतिरिक्त निदेशक (Additional Director – Non-Executive, Independent) नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को अगले तीन महीनों के भीतर शेयरधारकों (shareholders) की मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है। मनीष केजरीवाल की नियुक्ति से उम्मीद है कि कंपनी को उनके अनुभव और विशेषज्ञता का फ़ायदा मिलेगा।

APSEZ: भारत और दुनिया में Adani Group की ताक़त

APSEZ, वैश्विक रूप से विविध (globally diversified) अडानी समूह का एक हिस्सा है। इसकी भारत में 15 बंदरगाहों (ports) पर और भारत के बाहर चार बंदरगाहों पर उपस्थिति है। यह कंपनी भारत के समुद्री व्यापार (maritime trade) और लॉजिस्टिक्स (logistics) क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

 

Latest Business News in HindiStock Market Updates सबसे पहले मिलेंगे आपको सिर्फ Business Buzz Times पर. बिजनेस न्यूज़ और अन्य देश से जुड़ी खबरें से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter(X) पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments