नई दिल्ली: Congress ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) द्वारा संसद में दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार, 31 जुलाई 2025 को गोयल पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के सामने मौजूद वास्तविक मुद्दों (real issues) पर कोई बात नहीं की और भारतीय व्यवसायों की चिंताओं का समाधान करने के बजाय केवल ‘आत्मप्रशंसा’ (selfpraise) में लगे रहे।
Congress का आरोप: खोखली साबित हुई ट्रंपमोदी की दोस्ती
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ अपनी बहुप्रचारित व्यक्तिगत मित्रता (personal friendship) को लेकर जो भरोसा किया था, वह पूरी तरह से खोखला साबित (proved to be hollow) हुआ है। यह आरोप अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए नए शुल्कों की पृष्ठभूमि में आया है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ गया है।
गोयल का संसद में वक्तव्य और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा था कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए आयात शुल्क (tariffs) के प्रभावों का आकलन किया जा रहा है और “राष्ट्रीय हितों (national interests) को सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।” गोयल ने यह भी ज़ोर दिया कि मोदी सरकार किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई (MSME Micro, Small and Medium Enterprises) तथा उद्योग जगत के सभी हितधारकों की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है।
गोयल के इस बयान पर जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए लिखा, “आज वाणिज्य मंत्री ने संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी टैरिफ़ के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ़ आत्मप्रशंसा की।”
रमेश ने उन मुद्दों को गिनाया जिन पर उनके अनुसार कोई चर्चा नहीं हुई:
– अमेरिका के साथ व्यापार समझौता न हो पाना (failure to conclude a trade deal)।
– अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने (imposing 25% import duty) का मुद्दा।
– रूस और ईरान के साथ व्यापार करने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने (additional penalties) का मुद्दा।
रमेश ने कहा कि “भारतीय व्यवसायों की चिंताओं और भावनाओं का कोई समाधान नहीं किया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि भारत अब अमेरिका के साथ नई और बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
आर्थिक नीतियों पर भी कांग्रेस का हमला
कांग्रेस नेता ने सिर्फ व्यापारिक मुद्दों तक ही अपनी आलोचना सीमित नहीं रखी, बल्कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था एक विचित्र नोटबंदी (demonetisation) और बुनियादी रूप से दोषपूर्ण जीएसटी (GST Goods and Services Tax) के दोहरे झटकों से कभी उबर नहीं पाई है।”
रमेश ने दावा किया कि “निजी कॉरपोरेट निवेश (private corporate investment) के मौजूदा स्तर और निजी उपभोग (private consumption) के मौजूदा स्तर के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में तेज़ी नहीं आएगी। मोदी सरकार की अपनी नीतियां ही इस दोहरे नुकसान के लिए ज़िम्मेदार हैं।” यह बयान सरकार की आर्थिक प्रबंधन क्षमता पर सवाल उठाता है, और भारत के सामने मौजूद व्यापारिक और आर्थिक चुनौतियों को एक साथ जोड़ता है।
Latest Business News in Hindi, Stock Market Updates सबसे पहले मिलेंगे आपको सिर्फ Business Buzz Times पर. बिजनेस न्यूज़ और अन्य देश से जुड़ी खबरें से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter(X) पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।
