Nimbus Group ₹1,100 करोड़ के निवेश से बनाएगा luxury Residential Project, नोएडा में रियल एस्टेट को नई उड़ान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नोएडा: दिनिम्बस ग्रुप (Nimbus Group) नोएडा के सेक्टर 168 में एक नई और शानदार लग्जरी आवासीय परियोजना (luxury residential project) लेकर आ रहा है, जिसमें वह ₹1,100 करोड़ (₹1,100 crore) का भारी-भरकम निवेश करेगा। इस परियोजना का नाम ‘अरिस्टा लक्स’ (Arista Lux) होगा, जिसके तहत 342 अपार्टमेंट विकसित किए जाएँगे।

Nimbus Group रुकी हुई परियोजना को मिलेगी नई दिशा

निम्बस ग्रुप के प्रमोटर बिपिन अग्रवाल (Bipin Agarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह एक रुकी हुई परियोजना है, जिसमें उनकी कंपनी को-डेवलपर (co-developer) बनी है। यह परियोजना मूल रूप से सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड (Sunworld Residency Private Limited) ने 2011-12 में शुरू की थी, लेकिन बीच में रुक गई थी।

अग्रवाल ने बताया कि इस 10 एकड़ की परियोजना के पहले चरण में छह एकड़ भूमि में फैले लगभग 600 अपार्टमेंट पहले ही ग्राहकों को सौंपे जा चुके हैं। अब निम्बस ग्रुप बाकी की लगभग चार एकड़ ज़मीन पर चार टावर विकसित करेगा। इस नए चरण में कुल निवेश में से लगभग ₹500 करोड़ (₹500 crore) निर्माण पर खर्च किए जाएँगे।

नोएडा में Nimbus Group की मज़बूत मौजूदगी

निम्बस ग्रुप का नोएडा में पहले से ही एक मज़बूत ट्रैक रिकॉर्ड है। कंपनी ने नोएडा में कई आवासीय परियोजनाएँ विकसित की हैं, जिनमें लगभग 8,000 मकान (8,000 houses) शामिल हैं। यह वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुछ और परियोजनाओं का भी निर्माण कर रही है।

निम्बस ग्रुप का यह बड़ा निवेश न सिर्फ रुकी हुई परियोजना को फिर से शुरू करेगा, बल्कि नोएडा के रियल एस्टेट बाज़ार में एक नई जान फूँक देगा। इससे ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ेगा और क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

Latest Business News in HindiStock Market Updates सबसे पहले मिलेंगे आपको सिर्फ Business Buzz Times पर. बिजनेस न्यूज़ और अन्य देश से जुड़ी खबरें से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter(X) पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED NEWS

Breaking News