नई दिल्ली: US tariffs के विरोध में Nationwide Protest की तैयारी हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क और रूस के साथ तेल व्यापार को लेकर दी गई धमकियों के खिलाफ अब देश में विरोध की लहर उठ खड़ी हुई है। देश के दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों (labour unions) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने मिलकर 13 अगस्त (August 13) को एक बड़ा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन (nationwide protest) करने का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन का मकसद भारत-ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (free trade agreement) के कुछ प्रावधानों में बदलाव की मांग करना भी है।
क्यों हो रहा है यह Nationwide Protest ?
श्रमिक संगठनों और एसकेएम की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में अमेरिकी सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा की गई है। इस बयान में कहा गया है कि ये नीतियाँ भारतीय अर्थव्यवस्था और किसानों के हितों के खिलाफ हैं।
विरोध प्रदर्शन के मुख्य मुद्दे:
– अमेरिकी शुल्क: ट्रंप ने भारतीय आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे भारत के निर्यात पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
– रूस के साथ व्यापार पर धमकी: अमेरिका ने रूस से कच्चे तेल और रक्षा उपकरणों की खरीद को लेकर भारत पर जुर्माना लगाने की धमकी दी है।
– भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता: श्रमिक संगठन और किसान मोर्चा इस समझौते के प्रावधानों में बदलाव की मांग कर रहे हैं ताकि यह भारतीय हितों के अनुरूप हो सके।
कैसा होगा Nationwide Protest ?
श्रमिक संगठनों और किसान मोर्चा ने देश के सभी किसानों, मज़दूरों, छात्रों और नागरिकों से 13 अगस्त को ‘प्रतिरोध दिवस’ (Resistance Day) के रूप में मनाने और इसमें शामिल होने की अपील की है। इस दिन देश भर में कई तरह के विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे:
– ट्रैक्टर-रैली (Tractor-Rally)
– मोटरसाइकिल जुलूस (Motorcycle Processions)
– प्रदर्शन (Demonstrations)
– जनसभाएँ (Public Meetings)
Latest Business News in Hindi, Stock Market Updates सबसे पहले मिलेंगे आपको सिर्फ Business Buzz Times पर. बिजनेस न्यूज़ और अन्य देश से जुड़ी खबरें से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter(X) पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।
