नई दिल्ली: टैरिफ विवाद और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के बीच भी भारत (India) ने अमेरिका (US) के साथ अपने संबंधों को लेकर सकारामक रुख अपनाया है। भारत ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते (relations) आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ते रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस तनावपूर्ण माहौल में भी साझेदारी की मज़बूती पर ज़ोर दिया है।
मजबूत साझेदारी पर आधारित भारत-अमेरिका संबंध
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और दोनों देशों के नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी (comprehensive global strategic partnership) है।
– चुनौतियों का सामना: जायसवाल ने कहा कि इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है, जो इसकी लचीलापन (resilience) और गहराई को दर्शाता है।
– भविष्य की उम्मीद: उन्होंने यह भी कहा, “हमें उम्मीद है कि परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।”
टैरिफ विवाद की पृष्ठभूमि
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ (50% tariff) लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव (tension) बढ़ गया है।
– पूछा गया सवाल: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से टैरिफ को लेकर इस तकरार के मद्देनजर भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य के बारे में पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह उम्मीद जताई।
रक्षा संबंध बने हुए हैं मजबूत
रणधीर जायसवाल ने यह भी सुझाव दिया कि व्यापार से जुड़े मुद्दों के बावजूद दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध (defense ties) मजबूत बने हुए हैं।
– महत्वपूर्ण स्तंभ: उन्होंने कहा, “भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी, जो बुनियादी रक्षा समझौतों पर आधारित है, द्विपक्षीय साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ (pillar) है।” उन्होंने बताया कि यह मजबूत सहयोग सभी क्षेत्रों में प्रगाढ़ (deepened) हुआ है।
– आगामी गतिविधियाँ: जायसवाल ने अगस्त महीने में होने वाली कुछ महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक (strategic) गतिविधियों का भी ज़िक्र किया:
– अमेरिकी रक्षा नीति दल का अगस्त के मध्य में दिल्ली दौरा।
– संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का 21वां संस्करण भी इसी महीने के अंत में अलास्का में होने की उम्मीद है।
– दोनों पक्ष महीने के अंत में वर्किंग लेवल पर ‘टू प्लस टू’ अंतर-सत्रीय बैठक आयोजित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
Latest Business News in Hindi, Stock Market Updates सबसे पहले मिलेंगे आपको सिर्फ Business Buzz Times पर. बिजनेस न्यूज़ और अन्य देश से जुड़ी खबरें से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter(X) पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।