Gautam Adani का बड़ा ऐलान: गुजरात में बन रहा है वर्ल्ड का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

कोलकाता: आईआईटी-खड़गपुर के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर अदाणी समूह के चेयरमैन Gautam Adani ने एक बड़ा और ऐतिहासिक ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में भारत नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा। अदाणी ने अपने संबोधन में खुलासा किया कि उनका समूह इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क (renewable energy park) बना रहा है।

दुनिया का सबसे बड़ा सोलर-विंड पार्क: खवड़ा, कच्छ

गौतम अदाणी Gautam Adani  ने बताया कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट (dream project) गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा में बन रहा है। इस पार्क की क्षमता 30 गीगावाट (GW) होगी और यह लगभग 500 वर्ग किलोमीटर के विशाल क्षेत्र (area) में फैला होगा।

इसकी तुलना में, सिंगापुर शहर का कुल क्षेत्रफल लगभग 734 वर्ग किलोमीटर है। यह पार्क सोलर और विंड दोनों एनर्जी (energy) का इस्तेमाल करेगा, जो भारत को कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) कम करने के लक्ष्य की तरफ एक बड़ा कदम आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

सरकार की दृष्टि और निजी क्षेत्र का साथ

अदाणी Gautam Adani  ने अपने संबोधन में छात्रों, शिक्षकों और पूर्व छात्रों से कहा कि कोई भी दूरदर्शी निजी क्षेत्र का समूह तभी बड़े पैमाने पर विकास (growth) कर सकता है, जब वह एक दूरदर्शी सरकार की नीतियों (policies) के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। यह टिप्पणी दिखाती है कि अदाणी समूह देश के ऊर्जा परिवर्तन (energy transition) के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध (committed) है ।

यह भी साफ है कि पिछले कुछ सालों में सरकार ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए जो नीतियां बनाई हैं, उनसे निजी कंपनियों को बड़े निवेश (investments) करने की हिम्मत मिली है।

‘Adani-IIT प्लेटिनम जुबली चेंज मेकर्स फेलोशिप’ का ऐलान

अपने इस ऐतिहासिक ऐलान के साथ-साथ, गौतम अदाणी Gautam Adani  ने युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सालाना ‘अदाणी-आईआईटी प्लेटिनम जुबली चेंज मेकर्स फेलोशिप’ (fellowship) शुरू करने की घोषणा की ।

– समन्वय (Coordination): इस फेलोशिप का समन्वय आईआईटी-खड़गपुर द्वारा किया जाएगा ।

– दायरा (Scope): इसका दायरा पूरे देश में फैला होगा, क्योंकि इसमें सभी आईआईटी शामिल होंगे ।

यह फेलोशिप शोध (research) और आविष्कार (innovation) को बढ़ावा देगी, जो किसी भी देश के विकास की रीढ़ होती है।

गौतम अदाणी Gautam Adani  का यह ऐलान सिर्फ एक परियोजना के बारे में नहीं है, बल्कि यह भारत के ऊर्जा के भविष्य की एक झलक दिखाता है । अगर यह पार्क सफल होता है, तो यह दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश करेगा कि बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है । यह भारत को अपने कार्बन लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा और दुनिया में ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगा।

Latest Business News in HindiStock Market Updates सबसे पहले मिलेंगे आपको सिर्फ Business Buzz Times पर. बिजनेस न्यूज़ और अन्य देश से जुड़ी खबरें से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter(X) पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED NEWS

Breaking News