Thursday, August 7, 2025

vintage cars को कौड़ियों के दाम बेचने वाले Indian को ब्रिटेन में झटका: कंपनी निदेशक बनने पर लगी रोक 

लंदन: ब्रिटेन में Indian व्यवसायी को एक बड़ा झटका लगा है। उन्होंने अपनी कंपनी को घाटे से बचाने के लिए एक ऐसा खेल खेला, जिसके बाद अब उन्हें अगले 6 साल तक किसी भी कंपनी का निदेशक (director) बनने से रोक दिया गया है। यह फ़ैसला ब्रिटेन की सरकार (UK government) ने लिया है।

क्या है पूरा मामला?

ब्रिटेन की दिवालिया इकाई (insolvency unit), ‘इनसॉल्वेंसी सर्विस’ (Insolvency Service) की जाँच में पता चला कि 62 साल के Indian कुलबर्ग सिंह (Kulberg Singh), जो एल्ड्रिज कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग लिमिटेड (Aldridge Construction Engineering Limited) के निदेशक थे, ने अपनी ही एक और कंपनी ‘एस अर्थ सॉल्यूशंस’ (S Earth Solutions) को करोड़ों की संपत्ति सिर्फ़ एक पाउंड (one pound) में बेच दी।

– कौड़ियों के दाम पर बेची गई विंटेज कारें: इन संपत्तियों में सात विंटेज कारें (seven vintage cars) शामिल थीं, जिनकी अनुमानित क़ीमत 1.01 लाख पाउंड थी। इन कारों में 1936 और 1965 की दो डेमलर कारें, 1969 और 1978 की दो जगुआर और 1970 के दशक की तीन रोल्स-रॉयस कारें शामिल थीं।

क्यों लिया गया यह फ़ैसला?

इनसॉल्वेंसी सर्विस के मुख्य जाँचकर्ता केविन रीड (Kevin Reid) ने कहा, “कुलबर्ग सिंह ने जानबूझकर बहुमूल्य संपत्तियाँ सस्ते में बेचकर उन्हें कर्जदाताओं (creditors) की पहुँच से दूर कर दिया। उनकी यह गतिविधि निदेशक के रूप में दायित्व का घोर उल्लंघन है।”

Indian कुलबर्ग सिंह की कंपनी, एल्ड्रिज कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग लिमिटेड, जिसे 2015 में सड़क निर्माण और गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए बनाया गया था, जून 2022 में दिवालिया हो गई थी। उस समय कंपनी पर 15 लाख पाउंड (1.5 million pounds) से ज़्यादा का कर्ज़ था, लेकिन उसके पास बेचने के लिए कोई भी संपत्ति नहीं बची थी। क्योंकि सिंह ने दिवालिया होने से पहले ही सारी संपत्ति बेच दी थी।

अब क्या होगा?

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स (Jonathan Reynolds) ने कुलबर्ग सिंह को किसी भी कंपनी का निदेशक बनने से रोकने का प्रस्ताव मंज़ूर कर लिया है। यह फ़ैसला 24 जुलाई 2025 से 2031 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान वह न तो किसी कंपनी को चला सकते हैं और न ही किसी कंपनी के निदेशक बन सकते हैं। यह फ़ैसला उन सभी के लिए एक कड़ा संदेश है जो अपनी कंपनियों के साथ धोखाधड़ी करते हैं।

Latest Business News in HindiStock Market Updates सबसे पहले मिलेंगे आपको सिर्फ Business Buzz Times पर. बिजनेस न्यूज़ और अन्य देश से जुड़ी खबरें से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter(X) पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments