नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान Virtual Digital Assets (VDA) से हुई कमाई पर कुल ₹705 करोड़ का आयकर जमा किया गया। इसके साथ ही, सरकार ने यह भी बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान ₹630 करोड़ की अघोषित आय का भी पता चला है।
क्या है Virtual Digital Assets (VDA)’?
Virtual Digital Assets, जिसे आसान भाषा में क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) या अन्य डिजिटल टोकन कहते हैं, से होने वाली कमाई पर सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से आयकर अधिनियम की धारा 115BBH के तहत कर लगाना शुरू कर दिया था।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
करदाताओं पर सरकार की पैनी नज़र
सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग सही तरीक़े से Virtual Digital Assetsपर कर जमा करें, कई कदम उठाए हैं:
– ‘एनयूडीजीई’ अभियान: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने हाल ही में ‘नॉन इन्ट्रूसिव यूज़ेज ऑफ डेटा टू गाइड एंड इनेबल’ (NUDGE) अभियान शुरू किया है।
– 44,057 करदाताओं को नोटिस: इस अभियान के तहत, ऐसे 44,057 करदाताओं को ईमेल और संदेश भेजे गए हैं जिन्होंने VDA में निवेश और ट्रेडिंग तो की, लेकिन अपने आयकर रिटर्न (ITR) में इसका कोई विवरण नहीं दिया।
– डेटा की जाँच: CBDT, ‘वर्चुअल संपत्ति सेवा प्रदाताओं’ (virtual asset service providers) द्वारा जमा किए गए TDS रिटर्न और करदाताओं द्वारा दाखिल किए गए ITR की भी जाँच कर रहा है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कार्रवाई की जा सके।
Latest Business News in Hindi, Stock Market Updates सबसे पहले मिलेंगे आपको सिर्फ Business Buzz Times पर. बिजनेस न्यूज़ और अन्य देश से जुड़ी खबरें से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter(X) पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।